कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार


 






नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 245 हो गई है। आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा कर्नाटक में 10, झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, ओडिशा में 2, जबकि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।



कोरोना से जुड़े कुछ अहम अपडेट्स...



  • दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोरोनावायरस आपदा के बीच सरकार की मदद के लिए आगे आई है। कमेटी ने 50 बिस्तरों वाला गुरु हरकृष्णा हॉस्पिटल और छह मंजिला 500 बिस्तर का एक अन्य अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार को सौंप दिया है।

  • एम्स भोपाल के रेसीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने संस्थान के डायरेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि कुछ डॉक्टर्स के साथ के साथ कुछ पुलिसवालों ने मारपीट ओर बदसलूकी की है।

  • ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। पटनायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल तक राज्य में ट्रेनों और विमानों का संचालन न किया जाए। 

  • मुंबई में बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 464 मामले दर्ज किए गए। 20 मार्च से अब तक 3 हजार 634 केस दर्ज किए जा चुके हैं। कल तक 2 हजार 850 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया


27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण











































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितनी मौतकितने ठीक हुए
महाराष्ट्र12977270
तमिलनाडु738821
दिल्ली669921
तेलंगाना4531245
राजस्थान413625
उत्तरप्रदेश381431
आंध्रप्रदेश348528
केरल345284
मध्यप्रदेश3552225
गुजरात2411625
कर्नाटक191528
हरियाणा168232
जम्मू-कश्मीर15846
पंजाब114914
प.बंगाल103713
ओडिशा4412
बिहार51115
उत्तराखंड3505
असम2800
हिमाचल प्रदेश2821
चंडीगढ़1817
लद्दाख14010
अंडमान-निकोबार1100
छत्तीसगढ़1109
गोवा700
पुडुचेरी501
झारखंड1310
मणिपुर201
अरुणाचल प्रदेश100
दादरा एवं नगर हवेली100
मिजोरम100
त्रिपुरा100

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।


राज्यों की स्थिति



  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1297: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए। इनमें से मुंबई में ही 152 मरीज मिले। शहर के 381 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। यहां आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है



मध्यप्रदेश, संक्रमित- 355: गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए। इनमें से भोपाल में 8, खंडवा में 4 और धार में 1 मरीज मिला है। राज्य में संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन को सील करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि इन स्थानों पर जिला प्रशासन के जरिए ही जरूरी चीजों की आपूर्ति कराई जाएगी। प्रदेश में बुधवार को 51 नए संक्रमित मिले। अकेले इंदौर में ही 22 पॉजिटिव केस मिले।  



राजस्थान, संक्रमित 413: यहां गुरुवार को 30 नए मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़, झुंझुनूं और टोंक में 7-7, जैसलमेर में 5, बांसवाड़ा में 2 और जोधपुर और एक अन्य स्थान पर 1-1 संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को जयपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा में 20 नए संक्रमित मिले थे। भीलवाड़ा में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका थी, लेकिन अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। जिले में कोरोना संक्रमण के 27 मरीज हैं।



राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले जयपुर में आए हैं। यहां लॉकडाउन और सख्त किया गया है। बुधवार को यहां निर्भया स्क्वॉड ने फ्लैग मार्च निकाला।



  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 381: आगरा में गुरुवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को राज्य के नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत 15 जिले सील कर दिए गए। यहां अब सिर्फ जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना ड्यूटी में लगे हर एक पुलिसकर्मी का 50 लाख रुपए का बीमा कवर कराने की घोषणा की है। 



लॉकडाउन के बीच बेघर और गरीब समाजसेवियों की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे खाने पर निर्भर हैं। प्रयागराज में ऐसे ही एक बच्चे को खाना परोसती महिला। 



  • गुजरात, संक्रमित 241: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 50, सूरत में 2, जबकि दाहोद, आणंद और छोटा उदेपुर में 1-1 मरीज मिला। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई। वडोदरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। 

  • दिल्ली; संक्रमित- 669: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी हैं। जल्द ही इनसे जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसे सबसे पहले जांच हॉट स्पॉट, यानी उन इलाकों में होगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 669 संक्रमित हैं। इनमें से 426 मरकज से संबंधित हैं। उधर, गौतम नगर में 2 महिला डॉक्टरों से उनके पड़ोसी द्वारा कथिततौर पर झड़प करने का मामला सामने आया है। सफदरजंग अस्पताल की इन डॉक्टरों का कहना है कि वे कॉलोनी में फल खरीद रही थीं, तभी आरोपी आया और उन्हें सोशल डिस्टेंस रखने की बात कहते हुए धक्का दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा की जरूरतों का सामना मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार जरूरतमंदों को आधारकार्ड दिखाने पर मुफ्त में राशन दे रही है।



  • झारखंड; संक्रमित- 13: राज्य में गुरुवार को 9 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5 मामले रांची के और 4 बोकारो के हैं। ये सभी पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार के सदस्य हैं।

  • बिहार, संकमित- 51: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इनमें से सीवान में एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। राज्य में अब तक 4 हजार 699 मरीजों की जांच की गई है। कोरोना सक्रंमितों में से 15 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।



पटना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे ये लोग सरकारी राशन लेने आए हैं। इंतजार लंबा करना पड़ा तो जमीन पर ही बैठ गए।



  • पंजाब; संक्रमित- 114: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 एसएएस नगर (मोहाली) में और 2 मरीज लुधियाना में मिले हैं। इस बीच, अमृतसर सब्जी मंडी में लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक डिसइन्फेक्ट टनल बनाई गई है। इसमें से गुजरने वाले सैनिटाइज हो जाते हैं। 

  • छत्तीसगढ़, संक्रमित- 11: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बताया कि राज्य में संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। कुल संक्रमितों में से 9 मरीजों की पहले ही अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है। 


मोदी का ट्रम्प को जवाब- मानवता के लिए मदद करते रहेंगे


कोरानावायरस से जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। दरअसल, ट्रम्प ने कोरोना के इलाज में कारगर मानी जाने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से आंशिक प्रतिबंध हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि वे इस मदद को कभी नहीं भुला पाएंगे। आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को, बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी। इस पर मोदी ने कहा- मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से और मजबूत हुई है। भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में हर संभव कोशिश करेगा। हम इसे साथ मिलकर जीतेंगे।









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




 

Fully agree with you President @realDonaldTrump. Times like these bring friends closer. The India-US partnership is stronger than ever.

India shall do everything possible to help humanity's fight against COVID-19.

We shall win this together. https://twitter.com/realdonaldtrump/status/1247950299408498693 






Donald J. Trump
 

@realDonaldTrump


 

Extraordinary times require even closer cooperation between friends. Thank you India and the Indian people for the decision on HCQ. Will not be forgotten! Thank you Prime Minister @NarendraModi for your strong leadership in helping not just India, but humanity, in this fight!










 


29 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए नए पैकेज को मंजूरी


केंद्र ने राष्ट्रीय और राज्य स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र के आर्थिक सहयोग वाले नए पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसका नाम ‘भारत कोविड-19 आपातकालीन और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज' है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक वंदना गुरनानी ने बताया कि यह मार्च 2024 तक 3 चरणों में लागू किया जाएगा।




Popular posts
कोरोना वायरस के विरुद्ध आर्य समाज शिवपुरी का शंखनाद, घर-घर करेंगें यज्ञ
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
देश में अब तक 204 मौतें / आज 7 की जान गई; मध्यप्रदेश में डॉक्टर समेत दो की मौत; पंजाब में दो और राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई
Image