शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों के पास से नकदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। यह सटोरिए लोगों को 1 के 90 का लालच देकर सट्टा लगवा रहे थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस को सूचना मिली कि शंकर जी के मंदिर के पास घोसीपुरा पर सटोरिए लोगों को 1 के 90 रुपए का लालच देकर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां से सटोरिए बृजमोहन पुत्र हरीराम बाथम निवासी सईसपुरा ढीमर मोहल्ला शिवपुरी व प्रकाश माहौर पुत्र केसरिया माहौल निवासी चीरा बाबा वाली गली सईसपुरा को गिरफ्तार किया। सटोरियों के पास से 630 व 780 रुपए नकद व सट्टा सामग्री प्राप्त हुई। मामले में पुलिस ने दोनों सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े दो सटोरिए