शिवपुरी। मुंबई बांद्रा ट्रेन शनिवार की शाम शिवपुरी स्टेशन पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में यात्री मुंबई से शिवपुरी आए थे। खासतौर पर बेड़िया समाज की युवतियां इस ट्रेन से शिवपुरी आईं। प्रशासन को खुफिया जानकारी समय रहते मिलने से गुना शिवपुरी और ग्वालियर तक अलर्ट जारी कर दिया गया। शिवपुरी के स्वास्थ्य महकमें से लेकर पुलिस महकमा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी सचेत हुए और ट्रेन शिवपुरी आने से पहले ही टीम को तैनात किया गया। जैसे ही ट्रेन शिवपुरी आई यात्रियों का बारी बारी से कोरोना स्क्रीनिंग किया गया। खबर लिखे जाने तक स्क्रीनिंग की जा रही थी।
मुंबई बांद्रा ट्रेन से आए यात्रियों का स्टेशन पर ही की स्क्रीनिंग