कोरोना वायरस के विरुद्ध आर्य समाज शिवपुरी का शंखनाद, घर-घर करेंगें यज्ञ

शिवपुरी। जैसा कि आप सब जानते है कोरोना वायरस का प्रभाव चहुंओर फैला हुआ है और इस वायरस को दूर करने के लिए आर्य समाज शिवपुरी द्वारा यज्ञ के माध्यम से घर-घर यज्ञ करने की अनूठी पहल की गई है, क्योंकि यज्ञ आदि करने से समस्त रोगों को खत्म करने का यज्ञ से अच्छा कोई और उपाय नहीं है। यह बात आर्य समाज के प्रतिनिधि समीर गांधी द्वारा दी गई। उनका कहना है कि यह सत्य वैज्ञानिक भी स्वीकार करते हैं, वहीं आगामी 22 मार्च को प्रधान मंत्री के जनता कर्फ्यूु के आव्हान में शामिल होते हुए आर्य समाज शिवपुरी ने नगर के कोने-कोने में जा कर विशेष सामग्री से यज्ञ करने का निर्णय लिया है। इस दौरान आर्य समाज के कार्यकर्ता नगर में 21 स्थानों पर यज्ञ करेंगे। जिसमें यज्ञ में भाग लेने वालों के लिए वहां एक फ़्लेक्स मिलेगा जो यज्ञ स्थल को प्रदर्शित करेगा। यहां अपनी हवन सामग्री में विशेष रूप से गिलोय और हल्दी मिलाना है और यह यज्ञ आमजन भी अपने घर के बाहर रोड पर बैठकर भी कर सकते है। इसमें विशेष रूप से महिलाएं जो अपने आस-पास के घरों में जा कर कहे कि आज करोना से खात्मे के लिए विशेष सामग्री से हवन होगा जिसमें उन जड़ी बूटी को अपने श्वास से भरने का प्रयास के लाभ लिए यज्ञ में ना आचमन करे ना जल सिंचन बल्कि सीधा दीपक जला कर ईश्वर स्तुति के मंत्र, फिर गायत्री मंत्र, विश्वनि देव और त्रियम्बकम तीन मंत्र से 108 आहुति दे, यदि यज्ञ करते समय में किसी को गिलोय ना मिले तो वह आर्य समाज मंदिर से प्राप्त कर सकता है। यह यज्ञ रविवार को समय सुबह 9 बजे आयोजित कराया जाएगा।े


 

यह यज्ञ इन स्थानों पर होगा


आर्य समाज शिवपुरी के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्ना स्थानों पर यज्ञ किया जाएगा जो राघवेंद्र नगर, धर्मेश अरोरा महल रोड, रवि माटा गोकुल धामश, भावना हरियणी, निधि हरियाणी द्वारिका पुरी, कल्पना गांधी कोर्ट रोड, समीर गांधी झांसी तिराहा, हनी हरियाणी मनीष हरियाणी शिव मंदिर, कपिल शर्मा पड़ौरा चौराहा, मनोज अग्रवालए राणा खेड़ापति कॉलोनी, मोना ढींगरा विवेकानंद में आयोजित किया जाएगा।


जनता कर्फ्यूू में आज बंद रहेगा बांकड़े मंदिर रहेगा बंद


कोरोना वायरस के कारण एक ओर जहां शहर के अधिकांश मंदिरों के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए है तो वहीं 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता द्वारा जनता के लिए जनता कफ्ूर्य का आह्वान किया गया है। इस जनता कर्फ्यूू और कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण आगामी 22 मार्च को शहर से 8 किमी दूर स्थित सिद्धक्षेत्र श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर के महंत गिरिराजी जी महाराज व डॉ. गिरीश महाराज द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।


राधारानी समिति का होली मिलन समारोह स्थगित


राधारानी सेवा समिति द्वारा आगामी 22 मार्च को होली मिलन जलमंदिर मेरिज हॉल में होना निश्चित हुआ था। जिसे देश मे फैली गंभीर महामारी कोरोना वायरस व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यूू को समर्थन देकर बीमारी से बचाव व सावधानी के लिए कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।


बदरवास में दुकानदारों को बांटे मास्क


कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए नगर में भले ही किसी शासकीय संस्था आगे न आई हो किंतु नगर के युवा आज इस बीमारी से बचाव के लिए नागरिकों को जागरुक करते दिखे। जागरुक करने के साथ ही युवाओं ने बदरवास की सभी दुकानों पर पहुंचकर प्रत्येक दुकानदार को 1-1 मास्क का वितरण किया और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी नागरिकों को दी। इसी क्रम में युवाओं की टोली जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची उस समय बीएमओ एचबी शर्मा तो मास्क लगाकर मरीजों को देख रहे थे किंतु उनके स्टाफ ने मास्क नहीं लगाए थे तो युवाओं ने बीएमओ को समझाइश दी और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। इसके अलावा युवाओं को और बदरवास के नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी कराया गया और सभी नागरिकों से दुकानदारों से कल जनता कर्फ्‌यू के समर्थन में सभी से घर पर ही रहने की अपील भी की गई।


मंडल अध्यक्ष लोगों को दें कोरोना से बचाव की जानकारी


भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि वह अपने मंडलों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करें। लोगों को समझाए कि हाथ जोड़ कर राम-राम करें, हाथ न मिलाएं, साफ-सफाई रखें, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। इसके साथ ही 22 मार्च को घर से न निकलें।


शुभ्रा समाज कल्याण समिति ने दी कोरोना से बचाव की जानकारी


अंतराष्ट्रीय महामारी घोषित हो चुके कोरोना संक्रमण से बचने के लिये शुभ्रा समाज कल्याण समिति ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को चेताया कि स्वच्छता के द्वारा ही इस महामारी से बचा जा सकता है। समिति के कार्यकर्ताओं ने विभिन्ना स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर लोगों को स्वच्छता संबंधी संदेश दिए एवं संस्था की अध्यक्ष शुभ्रा शर्मा ने अपनी संस्था के माध्यम से यह संदेश दिया कि इस बीमारी से डरने की जरुरत नहीं है बल्की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए इस संक्रमण बीमारी से बचा जा सकता है। आप सबसे यह अपील है की भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाएं। लोगों से 3 मीटर की दूरी रखें, खांसी, जुकाम, सांस लेने मे तकलीफ हो या तेज बुखार हो तो तुरंत अस्पताल जाकर जा?ज करावे इस से डरे ना केरोना वायरस से होने वाले संक्रमणों का उपचार हमारे जिलें मे उपलब्ध है। गंभीर रुप से ग्रसित व्यक्तियों के लिये भी शासन ने आई सो लेशन वार्ड बना दिए है।


छर्च थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए किया लोगों को जागरूकपोहरी। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश मे कोहराम मचा रखा है जिससे बचाव के लिए जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील की साथ ही क्षेत्र की जनता से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने को कहा। छर्च थाना परिसर में वायरस से बचाव के लिए साबुन-सेनेटाइजर से हाथ धुलने के बाद ही प्रवेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा लोगो को समझाइश दी गई कि बचाव ही आपकी सुरक्षा है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए खुद को सुरक्षति रखे और संक्रमण के लक्षण लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।


Popular posts
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
देश में अब तक 204 मौतें / आज 7 की जान गई; मध्यप्रदेश में डॉक्टर समेत दो की मौत; पंजाब में दो और राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई
Image
पुलिस ने पकड़े दो सटोरिए